ठंड की आहट, देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सोमवार को दिन में रुक रुककर हुई बारिश के बाद देर रात को भी कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली है। इससे तपमान में गिरवाट आई है। इसके कारण सोमवार 2011 के बाद से और इस महीने का सबसे ठंडा दिन रहा, जहां वर्ष 2011 में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।

वहीं, सोमवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम के साथ 26. 5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक के साथ 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऐसे में लोगों को ठंडक का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दूर पश्चिमी विक्षोभ के चलते हो रहा है। एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में उत्तर-पूर्वी अफगानिस्तान और समीपवर्ती पाकिस्तान के ऊपर समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किमी ऊपर बना हुआ है, जिसकी ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त बना हुआ है। साथ ही, चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और समीपवर्ती पश्चिम राजस्थान के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है।

सोमवार को सुबह से ही बादलों ने आसमान को घेरा हुआ था। इस दौरान तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं। बीच-बीच में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे जगह-जगह जाम लगा तो, जलभराव ने भी परेशान किया। हालांकि, वर्षा ने उमस भरी गर्मी से राहत तो दिलाई, लेकिन जनजीवन प्रभावित होने से आफत बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में बीते 24 घंटे में 10.3 और सोमवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक 3.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। ऐसे में पालम में 3.2 लोधी रोड में 3.7,आया नगर में 3.6 व रिज और पूसा में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश की संभावना है। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का 100 से 78 फीसदी रहा। वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।

अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना हैं। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी जो 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस माह में अब तक तीन दिन बारिश हुई है।

Wonderful to see and hear about a truly great lady who I was privileged to have as a school friend in junior school. The sound and popularity from "World Party" was the motivation that both Vargas and Rosa needed to build on a new sound in the ever changing Dance music circuit. Bare copper or CCA or Tinned copper conductor negoctiable 3.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube