
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आज से उन छात्रों के लिए भी एडमिशन विंडो को शुरू की जा रही है जो दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से चूक गए थे। दरअसल आज से उम्मीदवार मिड एंट्री के जरिये डीयू में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएंगे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से आज से उन छात्रों के लिए भी एडमिशन विंडो को शुरू किया जा रहा है, जो दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से चूक गए थे। दरअसल डीयू में आज से “मिड एंट्री” ऑप्शन की शुरुआत की जा रही है। इस मिड ऑप्शन के जरिये डीयू में एडमिशन के लिए उन छात्रों को मौका दिया जाएगा, जो कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पर आवेदन से चूक गए थे। हालांकि अब उम्मीदवारों को यह फॉर्म भरने का दोबारा मौका दिया जा रहा है, जिसके लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 08 अगस्त शाम 5 बजे से लेकर 10 अगस्त 4:59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करनी होगी।
यहां देखें मिड ऑप्शन शेड्यूल
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तीसरे राउंड में आवेदन करने की तिथि- 08 अगस्त, शाम 5 बजे।
कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम के तीसरे राउंड में आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 अगस्त, 2025 शाम 4:59 बजे तक।
तीसरे CSAS अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी- 13 अगस्त 2025, शाम 5:00 बजे तक।
अलॉटमेंट सीट स्वीकार करने की तिथि- 13 अगस्त 2025।
अलॉटमेंट सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि- 17 अगस्त शाम 4:59 तक।
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 18 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे तक।
अंतिम प्रक्रिया- 9 अगस्त 2025, शाम 4:59 बजे तक।
इस दिन जारी होगा खेल कोटा का रिजल्ट
तीसरे राउंड के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट 13 अगस्त, 2025 को शाम 5:00 बजे तक जारी कर दिए जाएंगे। जबकि सीडब्ल्यू, ईसीए और खेल कोटा कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का अलॉटमेंट रिजल्ट 15 अगस्त को जारी किया जाएगा। सीडब्ल्यू, ईसीए और खेल कोटा कैटेगरी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 अगस्त तक सीट स्वीकार कर सकते हैं।