बीते दिनों अजीत डोभाल दक्षिणी कश्मीर के सबसे संवेदनशील इलाके शोपियां में पहुंचे और न केवल आम कश्मीरियों के साथ बातचीत की, बल्कि उनके साथ खाना भी खाया। सामने आईं इन तस्वीरों से स्पष्ट हुआ कि मोदी सरकार सिर्फ सुरक्षाबलों को तैनात कर ही सुरक्षा की तैयारी नहीं कर रही, बल्कि कश्मीर के लोगों को यह भरोसा भी दिलाया जा रहा है कि सरकार उनके साथ संवाद कर रही है। ..और इस काम में सरकार का चेहरा हैं अजीत डोभाल, जो जम्मू-कश्मीर में अमन लौटाने का काम कर रहे हैं। इस बार उनका मिशन कश्मीरियों का दिल जीतना है।