थिएटर के बाद अब OTT पर छाएगी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में छप्पर फाड़ कमाई करने का बद अब जल्द ही ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही है. जानिए फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

विक्की कौशल की हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म को फैंस से खूब तारीफ मिल रही है. यही वजह है कि छावा ने करीब 598.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब विक्की कौशल की फिल्म ओटीटी पर शानदार एंट्री के लिए तैयार है.

‘छावा’ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

जी हां, लंबे समय से ‘छावा’ के ओटीटी पर रिलीज होने की चर्चा थी, इसी बीच अब हाल ही में इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का ऑफिशियल ऐलान हो गया है. ये फिल्म कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी? वो रिवील कर दिया गया है. विक्की कौशल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा ‘आले राजे आले. समय के धरातल पर अंकित साहस और गौरव की कहानी देखिए. 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर छावा देखिये.’  यानी बस कुछ घंटों में ‘छावा’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं.

 

छावा की स्टार कास्ट के बारे में

बता दें कि छावा में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे स्टार्स भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी, जिसने कई रिकार्ड तोड़ दिए. वहीं छावा के बाद विक्की कौशल ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट होंगे. इसके अलावा विक्की के पास फिल्म ‘महावतार’ और जादूगर’ भी है. इन तीनों फिल्मों में भी विक्की अलग-अलग अंदाज में दिखेंगे.

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube