दिल्ली रायल्स को हराकर लखनऊ नवाब का खिताब पर कब्जा

लखनऊ। सिडबी इंटर जोनल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लखनऊ नवाब ने दिल्ली रायल्स को 70 रन से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में लखनऊ नवाब के आलराउंडर तेजस ने धुआंधार बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी शानदार की।

लखनऊ नवाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट गवांकर 185 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज आशुतोष ने पांच चौकों की मदद से 56 बाल पर सर्वाधिक 58 रन बनाये, जबकि तेजस सेट्टी ने छह चौका और एक छक्का की मदद से 26 बाल पर ही 44 रन बना डाले। उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। ताराकांत ने 53 रन का योगदान दिया। दिल्ली रायल्स की टीम 115 रन ही बना सकी और लखनऊ नवाब की टीम 70 रन से मैच जीत गयी। मैन ऑफ द टूर्नामेंट तेजस बने। बेस्ट फिल्डर का खिताब अविनाश झा को दिया गया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube