
वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंजान पीर चौक पर सामान लेने के दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दुकानदार का पुत्र आधा दर्जन समर्थकों के साथ वहां पहुंचा और गोली चला दी।
वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंजान पीर चौक के पास सामान लेने के दौरान हुए विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि दूसरे युवक को पिस्तौल की बट से हमला कर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन घायल युवक को जोहरी बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराए।
घायल युवक की पहचान अंजान पीर चौक निवासी स्वर्गीय विजय साह के पुत्र सुनील कुमार उर्फ लालू के रूप में की गई है। वहीं दूसरे घायल युवक का नाम विशाल कुमार बताया गया है, जिसे बदमाशों ने पिस्तौल की बट से घायल कर दिया। लालू कुमार को गर्दन में गोली लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार और एसआई राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंच गए। मिली जानकारी के अनुसार, अंजान पीर चौक पर लालू कुमार एक दुकान से पानी लेने गए थे। दुकान पर भीड़ अधिक होने के कारण सामान लेने के दौरान दुकानदार से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया। इस दौरान विवाद की खबर मिलते ही दुकानदार का पुत्र अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ दो बाइक पर मौके पर पहुंचा और फायरिंग कर दी। फायरिंग में लालू कुमार को गर्दन में गोली लगी।
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई। नगर थाना अध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से पूछताछ की गई है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।