देखिये दीवानगी की हद बुलेट बाइक का लकड़ी मॉडल बना डाला

क्या आपने ‘लकड़ी की बाइक’ के बारे में सुना है?  केरल के रहने वाले एक युवक को ‘बुलेट बाइक्स’ से दीवानगी की हद तक लगाव है. इसी दीवानगी की वजह से उसने बुलेट बाइक का लकड़ी का मॉडल तैयार किया है.

कारुलई कलाम का इलाका सागवान (Teak) की लकड़ी से भरा हुआ है. इसी क्षेत्र में रहने वाले जिधिन कारूलाई ने सागवान की लकड़ी से बुलेट बाइक की ‘हू-ब-हू’ रेप्लिका तैयार की है.

जिधिन का कहना है कि जब तक लकड़ी की बुलेट तैयार हुई तो इसकी लागत असली बुलेट बाइक के दाम जितनी ही पहुंच गई. उसने शान से अपनी रियल बुलेट के साथ ही इस लकड़ी की बुलेट को भी रखा हुआ है. दूर दूर से लोग जितिन के घर इस लकड़ी की बुलेट को देखने पहुंच रहे हैं.

पेशे से इलैक्ट्रिशियन जिधिन ने लकड़ी की बुलेट तैयार करने के लिए दो साल तक कड़ी मेहनत की. इस दौरान उसने सारा वक्त इसी काम में लगाया.

पांच साल विदेश में रह चुके जिधिन ने इस काम के लिए एक बुलेट बाइक भी खरीदी. सात साल पहले जितिन ने लकड़ी की बुलेट का मिनिएचर मॉडल तैयार किया था. तभी से जितिन को धुन सवार थी कि वो बुलेट के रियल साइज जितना ही लकड़ी का मॉडल बनाएगा. इसके लिए उसने अपने घर में लगे सागवान के दो पेड़ों की लकड़ी का इस्तेमाल किया.

लकड़ी की बाइक के पहिए तैयार करने के लिए जिधिन ने मलेशियाई लकड़ी का इस्तेमाल किया. इसी तरह फ्यूल टैंक बनाने के लिए शीशम की लकड़ी से जिधिन ने काम लिया. बाकी मॉडल के सारे हिस्से में सागवान की लकड़ी का ही इस्तेमाल हुआ.

दिलचस्प ये है कि जिधिन ने लकड़ी की बुलेट तैयार करने में और किसी शख्स की मदद नहीं ली. सब कुछ खुद ही किया.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube