
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का एलान आज हो सकता है। इस बार का चुनाव दो चरणों में होने के आसार हैं। पिछली बार तीन चरणों में चुनाव हुआ था। इस बार त्योहारों के कारण सिर्फ नवंबर महीने का समय मतदान के लिए बच रहा है और राष्ट्रीय जनता दल समेत विपक्षी दलों ने दो चरण में मतदान कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से अपील की है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाईटेड ने एक चरण में ही मतदान की सलाह दी थी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इन अपीलों-सलाहों पर बात करने के बाद रविवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव की तारीखों पर कोई बात नहीं की थी। वह रविवार शाम को दिल्ली पहुंचे और अब आज, सोमवार को शाम चार बजे भारत निर्वाचन आयोग का नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन है। माना जा रहा है कि इसमें चुनाव की तारीखें घोषित हो जाएंगी। हालांकि, चुनाव आयोग के संकेतों को देखते हुए 7 अक्टूबर के बाद अधिसूचना जारी होने की संभावना बताई जा रही थी।
दो चरणों के चुनाव की संभावना क्यों ज्यादा
बिहार में विधानसभा का चुनाव करीब 30-35 साल के दौरान पांच-छह चरणों में होता था। वर्ष 2010 का चुनाव छह, 2015 का पांच और 2020 का तीन चरणों में हुआ था। इस बार मतदाताओं के विशेष गहन पुनरीक्षण के कारण दुर्गा पूजा के पहले चुनाव की बाकी तैयारियां नहीं हो सकी थीं। इस महीने दीपावली और फिर लोक आस्था का महापर्व छठ भी है। ऐसे में 27-28 तारीख तक मतदान की संभावना नहीं है। राजनीतिक दलों ने भी छठ के बाद ही मतदान की तारीखें रखने की अपील की थी। इसके साथ ही ध्यान देने वाली बात यह भी है कि विधानसभा के कार्यकाल के प्रावधान के तहत 22 नवंबर के पहले बिहार में नई सरकार के लिए निर्णय होना है। इसलिए, माना जा रहा है कि दो चरणों में चुनाव कराया जा सकता है।
बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए होना है मतदान
देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को पटना से लौटे। दो दिन के बिहार दौरे के बाद अब मतदान की तारीखें घोषित करना ही बचा है। मतदाताओं का गहन पुनरीक्षण पूरा कर मतदाता सूची जारी की जा चुकी है। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए अमूमन सितंबर अंत तक अधिसूचना जारी होती रही है। 2010 में 27 सितंबर को पहले चरण की अधिसूचना जारी हुई थी और अंतिम छठे चरण का मतदान 20 नवंबर को कराया गया था। 2015 में तो 16 सितंबर को पहले चरण की अधिसूचना जारी कर पांचवें और अंतिम चरण का मतदान 5 नवंबर को हुआ था। 2020 में पहले चरण की अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी हुई थी और तीसरे-अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था।
These musicians regularly perform with famous pop stars. Room is equipped with one double bed and one sofa bed for two, TV and a balcony facing south. I feel a bit sorry, that a nuker who sits with his computer without the same experience and knowledge, interprets parts of the rules like they were carved into stone, unaware how the physical music industry works and has developed over the last 3 decades. His place is neat and clean, location is bang in the center of Manaus stones throw away from the Manaus Amazonas Theater and he is extremely prompt and clear in his communication.



