नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का फाइनली हुआ रोका, देखें फंक्शन का वीडियो

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। शादी की खबरों के बीच नेहा आज फाइनली रोहनप्रीत सिंह की हो गई हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा नेहा और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत का आज रोका सेरेमनी था। नेहा ने अपने रोका का वीडियो इंस्टाग्राम आकाउंट पर शेयर किया है। ये नेहा की शादी की पहली रस्म है। वीडियो में नेहा और रोहनप्रीत सिंह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

‘सेल्फी क्वीन’ नेहा कक्कड़ और उनके ब्वॉयफ्रेंड सिंगर रोहनप्रीत​ सिंह ने आज परिवार की मौजूदगी में रोक सेरेमनी की है। इस दौरान दोनों ढोल-नगाड़ों के बीच नाचते और साथ में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं नेहा दुल्हन के लिबास में तो रोहनप्रीत खूबसूरत शेरवानी में दिख रहे हैं। इसी के साथ ही दोनों के चेहरे पर इस दौरान खुशी साफ देखी जा सकती है।

https://www.instagram.com/p/CGj5We8jL7C/?utm_source=ig_embed

आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का गाना ‘नेहू दा व्‍याह’ भी एक द‍िन बाद यानी 21 तारीख को र‍िलीज होने वाला है। अपनी रोका सेरेमनी के वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने ल‍िखा, ‘नेहू दा व्‍याह’ वीडियो कल र‍िलीज हो रहा है। तब तक मेरे फैंस और ‘नेहूप्रीत’ के प्रेमियों के ल‍िए एक छोटा सा तोहफा। आई लव यू रोहनप्रीत और परिवार… शुक्रिया मिसेज एंड मिस्‍टर कक्‍कड़ मतलब मम्‍मी-पापा इस प्‍यारी सी सेरेमनी के लिए।’

https://www.instagram.com/p/CGbpW6NBIDh/?utm_source=ig_embed

आपको बता  दें कि हाल ही में नेहा और रोहनप्रीत सिंह की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस कार्ड को उनके एक इंस्टाग्राम फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है। इस कार्ड में नेहा की शादी की पूरी डिटेल लिखी हुई है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में एक तरफ नेहा और रोहनप्रीत की तस्वीर छपी है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी शादी कार्ड छपा हुआ है। नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर, 2020 को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन का वेन्यू पंजाब स्थित है।

Related Articles

Back to top button