न्यू चंडीगढ़ में पहला इंटरनेशनल मैच, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे आज

पंजाब व हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के साथ लगते मोहाली के न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज पहली बार इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मुकाबले खेला जाएगा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं। खास बात यह है कि पहली बार यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी कर रहा है।

9 साल बाद होम ग्राउंड पर खेलने को लेकर उत्साहित हूं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि 9 साल बाद अपने गृह राज्य में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि आखिरी बार उन्होंने 2016 में मोहाली में टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला था। अब नए स्टेडियम में खेलना उनके लिए खास अनुभव होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से पहले हरमन ने कहा कि भारतीय टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया पहले से मजबूत टीम रही है लेकिन अब भारत में भी क्रिकेट ढांचा सुधरा है। इंग्लैंड को उसके घर में हराना इसका प्रमाण है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार सात मैचों में जीत न मिलने पर उन्होंने कहा कि टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है और खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। लंबे समय से साथ खेलने का फायदा हमें मिल रहा है। वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से भिड़ना अहम अनुभव देगा। हालांकि, शेफाली वर्मा की कमी महसूस होगी लेकिन उनकी जगह शामिल खिलाड़ी भी खुद को साबित कर चुकी हैं।

भारत घरेलू परिस्थितियों में मजबूत : एलिसा हेली

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हेली ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यहां की पिच और मौसम की अच्छी समझ है। यही वजह है कि भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में और मजबूत हो जाती है। उन्होंने भारत को एक सशक्त चुनौती देने वाली टीम बताया और कहा कि वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम तैयारी साबित होगी।

अभ्यास के दौरान दोनों टीमों ने परखी तैयारी

भारतीय टीम दोपहर करीब 2 बजे अभ्यास के लिए उतरी और डेढ़ घंटे तक फिटनेस व फील्डिंग पर फोकस किया लेकिन बारिश शुरू होने से सेशन अधूरा रह गया। बल्लेबाजी कोच अमोल मजूमदार ने खिलाड़ियों को बल्लेबाजी टिप्स दिए और छोटे ग्राउंड को देखते हुए बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने की खास ट्रेनिंग कराई गई।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक दूधिया रोशनी में नेट प्रैक्टिस की। कप्तान एलिसा हेली और कोच ने पिच का जायजा लिया और स्पिन गेंदबाजी व कैचिंग पर जोर दिया। करीब तीन साल बाद दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। मुकाबला रविवार को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमियों में इस ऐतिहासिक मैच को लेकर खासा उत्साह है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube