पत्नी और 4 साल के बेटे की हत्या के बाद पति ने खुद भी दी जान, महिला के मायके में मिली तीनों की लाश

झांसी : प्रेमनगर इलाके में एक पति ने घर के झगड़े में पत्नी और बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. तीनों की लाश घर में अलग-अलग जगह मिली. पति-पत्नी में काफी समय से विवाद चल रहा था. दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था. पति महिला के मायके में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था. इस दौरान उसने वारदात को अंजाम दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

प्रेमनगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पठौरिया मोहल्ला निवासी नीलेश (40) की शादी लगभग 10 साल पहले प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित नैनागढ़ में रहने वाले मोनू की बहन प्रियंका (35) के साथ हुई थी. मोनू टेंट हाउस चलाते हैं. नीलेश ऑटो चलाकर परिवार का गुजारा करता था. वह शराब का भी आदी था. इसे लेकर उसका पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था.

शादी के लगभग 5 साल बाद उनके परिवार में बेटे हिमांशु का जन्म हुआ. बेटा इस समय 5 साल का था. बेटे के जन्म के बाद कुछ समय तो सब ठीक चला, बाद में फिर से पति-पत्नी में झगड़े होने लगे. इसकी शिकायत प्रियंका ने कई बार अपने मायके वालों से की थी. प्रियंका की मां कमलेश ने बताया कि दामाद की हरकतें ठीक नहीं थीं. इसकी वजह से बेटी दो-दो महीने मायके में ही रह जाती थी.

मां के अनुसार 29 मई को मोनू के बेटे प्रिंस की शादी की पहली सालगिरह थी. घर में छोटा सा कार्यक्रम रखा गया था. इसमें शामिल होने के लिए नीलेश, प्रियंका और हिमांशु 28 मई को नैनागढ़ पहुंचे थे. समारोह में शामिल होने के बाद दोनों में वहां भी विवाद हुआ. रिश्तेदारों के समझाने पर सभी मान गए. कार्यक्रम के बाद नीलेश ससुराल में ही रुक गया.

एक जून (शनिवार) को ससुराल के लोग किसी रिश्तेदारी में गए थे. सास कमलेश व उनके पति बल्लमपुर गए थे. प्रियंका का भाई, भाभी व अन्य लोग भी रिश्तेदारी में गए थे. घर पर नीलेश, प्रियंका व हिमांशु ही थे. रात लगभग 8 बजे परिवार के लोग लौटे तो देखा कि घर के दरवाजे खुले हुए थे. अंदर प्रियंका, नीलेश और हिमांशु की लाश पड़ी थी. इसके बाद परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

एसएसपी राजेश एस, प्रेमनगर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह राठौड़ व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसएसपी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कलह थी. दोनों ने अलग-अलग रहने का फैसला लिया था. प्राथमिक जांच से पता चला है कि पति ने पत्नी और बेटे की गला घोटकर हत्या की. इसके बाद खुद भी जान दे दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube