पहलगाम हमले पर भड़कीं ये Bollywood Actresses, जानिए किसने क्या कहा

 जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए खौफनाक आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इसी बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश दहला हुआ है. यह हमला इतना भयावह था कि उसने हर संवेदनशील दिल को झकझोर कर रख दिया है. आतंकियों ने यहां निर्दोष और निहत्थे सैलानियों पर नृशंसता की सारी सीमाएं पार करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हमले की हर कोई निंदा कर रहा है. इसी बीच बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है.

कंगना रनौत ने कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रानौत ने अपना दुख व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिस पर उन्होंने लिखा कि ‘उन्होंने उन नागरिकों पर गोलियां चलाई जिनके पास बचाव के लिए कुछ भी नहीं था. इतिहास में हर युद्ध मैदान में ही लड़ा गया है. मगर जब से इन नपुंसकों के पास हथियार आ गए हैं. ये निहत्ते निर्दोष लोगों पर गोलियां चला रहे हैं. इनसे युद्ध के मैदान में कैसे लड़ा जाए.

इन सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट

कंगना रनौत के अलावा करीना कपूर, अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, आलिया भट्ट जैसी कई एक्ट्रेसेस ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस वीडियो में देखे बाॅलीवुड के तमाम सेलेब्स के रिएक्शन.

Related Articles

Back to top button