पाकिस्तानी कलाकारों की उम्मीद पर फिर भारत ने फेरा पानी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव का माहौल था। 7 मई को जब पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर मिशन किया था, तो उस दौरान इंडिया ने कई बड़े फैसले लिए थे। पाकिस्तानी कलाकारों को तो इंडिया में काम करने से पहले ही बैन किया गया था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति की वजह से वहां के कलाकारों के अकाउंट इंडिया में बंद कर दिए गए थे।

हालांकि, बीते दिन जब ‘सनम तेरी कसम’ एक्ट्रेस मावरा होकेन सहित कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया में अकाउंट विजिबल हुए, तो फैंस शॉक्ड रह गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया। पाकिस्तानी कलाकारों की उम्मीद जागती उससे पहले ही भारत ने उन्हें एक और बड़ा झटका दे दिया।

पड़ोसी मुल्क के एक्टर्स को दे दिया झटका
मावरा होकेन से लेकर सबा कमर, अहद रजा मीर, युमना जैदी और दानिश तैमूर जैसे कई पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में दिखने लगे थे, जिससे उनके मन में ये उम्मीद तो जरूर जागी होगी कि अब पड़ोसी मुल्क के अन्य सितारों ने अकाउंट भी विजिबल हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा होने से पहले ही भारतीय सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय दोबारा एक्शन में आए और उन्होंने फिर से उनके अकाउंट बैन कर दिए।

अब मावरा होकेन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्लिक करने पर ‘नॉट एवलेबल इन इंडिया’ आ रहा है। जिन एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से बिल्कुल भी बैन नहीं हटाया गया, उसमें फवाद खान से लेकर माहिरा खान, हानिया आमिर, आतिफ असलम, अली जफर जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि लीगल रिक्वेस्ट के बाद पाकिस्तानी कलाकारों और डिजिटल अकाउंट उनके इंडिया में कंटेंट पर बैन लगाया गया था।

पाकिस्तान के शोज से लेकर OTT तक सब हुए थे बैन
मई की शुरुआत में सरकार ने पाकिस्तान ने शोज से लेकर उनके OTT प्लेटफॉर्म्स , मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विस, गाने और पॉडकास्ट सभी चीजों को भारत में पूरी तरह से बैन किया था। जब बुधवार को पाकिस्तान के कुछ कलाकारों के इंडिया में अकाउंट विजिबल हुए थे, तो ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके ये गुजारिश की थी कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के डिजिटली अकाउंट्स को परमानेंट इंडिया में बैन करवाए।

आपको बता दें कि हाल ही में जब दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी -3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आई थीं, तो उस पर काफी विवाद गरमा गया था, जिसके बाद उसे इंडिया में नहीं रिलीज किया गया।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube