पाकिस्तान के दिलो-दिमाग में बस चुका भारत का डर, ISI चीफ को दे दिया अजीत डोभाल जैसा पद

पाकिस्तान भारत से डरा हुआ है. पाकिस्तान के दिलों-दिमाग में भारत का खौफ बस चुका है. भारत के ताबड़तोड़ सख्त फैसलों की वजह से पाकिस्तान की धड़कनें बढ़ती जा रही है. इस बीच, पाकिस्तान ने एक बड़ा फैसला किया है. पाकिस्तानी सरकार ने आईएसआई चीफ आसिम मलिक को नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर यानी एनएसए नियुक्त कर दिया है. आसिम को अतिरिक्त प्रभार के रूप में एनएसए की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये वही पद है, जो भारत में अजीत डोभाल के पास है.

पिछले साल सितंबर में आसिम मलिक आईएसआई चीफ नियुक्त हुए थे. आसिम मलिक को पाकिस्तान ने अब एनएसए की अतिरितक्त जिम्मेदारी सौंपी है. मलिक को एनएसए का जिम्मा, उस वक्त मिला है, जब भारत और पाकिस्तान के संबंध उच्च स्तर पर तनावग्रस्त हैं. बता दे, पाकिस्तानी केंद्रीय मंत्री ने हाल ही में आधी रात में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि गुप्त सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भारत 24 से 36 घंटों के अंदर-अंदर उन पर हमला कर सकता है.

पाकिस्तान में 2022 से खाली पड़ा था एनएसए का पद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में अप्रैल 2022 के बाद से एनएसए पद खाली पड़ा था. कोई भी इस पद पर नहीं था. पाकिस्तान का अखिरी एनएसए मोईद यूसुफ था. अब आसिम को जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएसआई चीफ के साथ-साथ आसिम अब एनएसए का पद भी संभालेंगे.

भारत ने एनएसए बोर्ड में किया बड़ा बदलाव

पाकिस्तान से पहले भारत ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति में बड़ा बदलाव किया है. रॉ के प्रमुख रहे आलोक जोशी को भारत ने समिति का चेयरमैन बनाया है. समिति में सात सदस्यों को शामिल किया गया है. भारत ने एनएसए बोर्ड में आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के रिटार्यड अधिकारियों को शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button