पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन लंगड़ा अभियान के तहत शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान शाहगंज, सरपतहाँ व खुटहन थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शातिर चोर/नकबजन अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से एक बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस पकड़े गए बदमाश के अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी है।

घटना के मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष शाहगंज तारकेश्वर राय व त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष सरपतहाँ पुलिस बल के साथ अभियान चलाते हुए संयुक्त टीम बनाकर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर मार्ग से आती हुई एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल दिखाई दी। जिसे पुलिस बल ने रोकने का इशारा किया। पुलिस चेकिंग देख बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा खुटहन रोड पर मोटर साइकिल मोड़ कर भागने लगें। जिसकी सूचना वायरलेस द्वारा कंट्रोल रूम को दी गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष खुटहन अरविंद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ सामने से आकर भागते हुये बदमाशों का घेराव किया, तो बदमाशों ने खुद को घिरता देखकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। बदमाशों की गोलीबारी में थानाध्यक्ष शाहगंज तारकेश्वर राय बाल बाल बच गए। पुलिस टीम द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी, जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तथा अन्य बदमाश अंधेरे में भाग निकले। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल भेजे दिया गया है। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन जनपद-जौनपुर बताया है। पकड़े गए बदमाश के अन्य फरार साथियों

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube