‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ से 50 साल बाद पक्के मकान में जाने का सपना पूरा हुआ : लाभार्थी

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में करीब 50 वर्षों तक कच्चे मकान में रहने वाली उर्मिला पटेल का पक्के मकान में रहने का सपना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत पूरा हुआ है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया और कहा, पीएम नरेंद्र मोदी की योजना की वजह से आज हम कच्चे मकान से निकलकर पक्के मकान में आए हैं। कच्चे मकान में 50 साल रहने के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उम्मीद नहीं थी कि कभी पक्के मकान में भी रहेंगे। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम जैसे गरीबों के लिए यह ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ की शुरुआत की।

उन्होंने आगे कहा कि इस योजना के बारे में पहले ज्यादा जानकारी नहीं थी। लेकिन, जब इस योजना से लोगों को लाभ मिलते देखा तो हमने इसकी जानकारी ली। इस योजना के बारे में स्थानीय विधायक ने विस्तार से जानकारी दी। स्थानीय विधायक के मार्गदर्शन में हमने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लिए आवेदन किया। हमें इस योजना के तहत लाभ मिला है और हम खुशी-खुशी पक्के मकान में रह रहे हैं।

अमर सिंह पटेल ने कहा है कि पहले हम परिवार सहित कच्चे मकान में रहते थे। काफी दिक्कतें होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और अब हमारा मकान पक्का हो गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में किसी ने जानकारी दी थी। इसके बाद स्थानीय विधायक ने हमें इस योजना के बारे में बताया और आवेदन करने की प्रक्रिया समझाई। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम पक्के मकान में आ गए हैं। इस योजना के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ से लाखों लोगों का पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ है। इस योजना के तहत जिनके पास घर नहीं है उनके लिए घर तैयार कराया जा रहा है। केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ को विस्तार देते हुए गांवों और शहरों में 3 करोड़ नए पक्के घर बनाने का फैसला किया है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube