प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वह होता है : सीएम मोहन यादव

भोपाल भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वही होता है।

भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हमारी सेना भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान शक्ति संपन्न है, जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है, पूरा देश गौरवान्वित है, पूरा देश आनंद में है। ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही स्पष्ट है, सिंदूर पर हाथ लगाने वाले- गलत निगाह दौड़ाने वाले को भारतीय सेना ने जवाब दिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वह दृश्य अपने सामने दिखाई दे रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हर वह स्थान और हर वह व्यक्ति जो भारत की तरफ गलत निगाह से देखेगा, उसे मिट्टी में मिला देंगे। यह परिणाम सबने देखा है, मेरी अपनी ओर से प्रधानमंत्री मोदी को आतंकियों के खात्मे के इस जबरदस्त प्रहार की बधाई। हमारे रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री, सरकार और पूरे भारतवासियों जिन्होंने पहलगाम पर एकजुटता दिखाई, वह सबके लिए गौरव का विषय है।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार प्रधानमंत्री मोदी के हर कदम के साथ है। हमारे देश के दुश्मनों को सबक सिखाते हुए भारतीय वीरता का जो परचम फहराया है, यह हम सब भारतवासियों के लिए गर्व का आधार है। ऑपरेशन में किसी को व्यक्तिगत हानि न होते हुए आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। यह घटना 56 इंच के सीने के सामर्थ्य को दर्शाती है।

इससे पहले सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया था, नभस्पर्शं दीप्तम्। भारतीय सेना के वीर जवानों को सैल्यूट…।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube