
युवक घर में अकेला रहता था, पत्नी और मां घर में मौजूद नहीं थीं। शव से कुछ अंग गायब पाए गए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर एफएसएल और डॉक्टरों की जांच शुरू कर दी है।
देवलौद थाना क्षेत्र के करौंदिया गांव में घर के कमरे में कई दिन पुराना युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। हत्या की आशंका जताई गई पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। शव से शरीर का कुछ हिस्सा भी गायब है।
अकेला ही घर में मौजूद था युवक
पुलिस ने बताया कि करौंदिया गांव में स्थित एक घर के कमरे में युवक का कई दिन पुराना शव मिलने की जानकारी सामने आने के बाद मौके पर पहुंच हमने जांच शुरू की है। मृतक युवक की पहचान बृजेंद्र बैगा के रूप में हुई है। उसकी उम्र 30 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि युवक घर में अकेला रहता था, पत्नी मायके में थी, और मां अपने रिश्तेदारी में पिछले कुछ दिनों पहले चली गई थी। शव कई दिन पुराना है।
बहन ने देख दी सूचना
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल जहां पर मौजूद है। वहां बृजेंद्र का घर अकेला ही है। दुर्गंध होने पर भी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। यह जानकारी तब लगी जब रिश्ते की बहन उसके घर पहुंची, और काफी आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई आहट नहीं मिली। घर का दरवाजा भी खुला था और काफी दुर्गंध आ रही थी। तब बहन ने घर के अंदर जाकर देखा तो शव बिस्तर के ऊपर पड़ा था। इसके बाद उसने अपने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी। उसके बाद परिजन थाने पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस के साथ परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा कि मामला संदिग्ध है। हत्या हो सकती है। फिलहाल एफएसएल डॉक्टर अपनी जांच कर रहे हैं। हमने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। पत्नी और मां काफी दिनों से घर में मौजूद नहीं थी और युवक अकेला ही घर में रहता था। शव से हाथ के पंजे और पैर के पंजे सहित कुछ अन्य चीज गायब हैं। मामला काफी संवेदनशील है, हम जांच कर रहे हैं।