
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM ) ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 32 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। जहां अबतक 16 जिलों के 32 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता आदिल हुसैन ने की है। किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने बताया कि पार्टी ने धर्मनिरपेक्ष वोटों के बिखराव को रोकने के लिए राष्ट्रीय जनता दल को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन, राष्ट्रीय जनता दल द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार न किए जाने के बाद, AIMIM ने तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम चुनाव किशनगंज के चार जिलों में लड़ने जा रहे हैं। इनमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, गया, मोतिहारी, नवादा, जमुई, भागलपुर, सिवान, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली और गोपालगंज जैसे कई जिलों की सीटें शामिल हैं। इन 32 सीटों में से 19 पर वर्तमान में महागठबंधन के विधायक हैं। अख्तरुल ईमान के कहा कि हमारा लक्ष्य 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का है। एनडीए और महागठबंधन दोनों को हमारी मौजूदगी का अहसास होगा। उन्होंने कहा कि 2020 में महागठबंधन ने एआईएमआईएम पर धर्मनिरपेक्ष वोटों को बांटने का आरोप लगाया था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं।
Data has proven that comprehensive employee engagement schemes are beneficial for businesses, with a massive 68 per cent of organisations reporting an increase in employee retention. Test would kick in around week, whereas Deca Durabolin, the slowest of them all would kick in by week 10 or so. The distance between Seville and Tarragona is of km and we can cover it by AVE in 4 hours and 55 minutes of average duration. After the siege, she records the "last" Gunpla battle. Open-phone is a provider of innovative and highly specialised telecommunication services.



