बुद्ध पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की तंगी

Buddha Purnima 2025: हिंदू धर्मग्रंथों में हर दिन और तिथि का अलग-अलग महत्व होता है. बुद्ध पूर्णिमा का हिंदू धर्म के साथ-साथ बौद्ध धर्म में भी विशेष महत्व है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस बार बुद्ध पूर्णिमा 12 मई 2025 दिन सोमवार को पड़ रही है. इस बार बुद्ध पूर्णिमा पर आदित्य योग, गजलक्ष्मी योग जैसे कई शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे में आप इस दिन कुछ उपाय अपनाकर देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं बुद्ध पूर्णिमा पर कौन से उपाय करें उपाय…

बुद्ध पूर्णिमा के दिन करें ये उपाय

बुद्ध पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें. साथ ही इस दिन पीपल के पेड़ में तेल अर्पित करें और मीठा अर्पित करें. इससे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्त को धन-धान्य की प्राप्ति होती है.

धन संबंधी समस्याओं के लिए करें ये उपाय

बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र पूजा का खास महत्व है. इस दिन चंद्रमा को दूध में चीनी और चावल मिलाकर अर्घ्य दिया जाता है. साथ ही ॐ ऐं क्लीं सोमाय नमः मंत्र का जाप किया जाता है. ऐसा करने से साधक की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे सुधरने लगती है.

देवी लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

बुद्ध पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करते समय उनको 11 कौड़ियां अर्पित करें. पूजा के बाद इन कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी के पास रख दें. इस उपाय को करने से व्यक्ति को धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.

Related Articles

Back to top button