भाजपा के घोषणा पत्र का कैट ने किया स्वागत

नई दिल्ली : कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी घोषणा पत्र का स्वागत किया है। कैट ने कहा कि भाजपा के इस संकल्प पत्र में व्यापारियों के अनेक मुद्दों को शामिल किया गया है, जिसका कैट लम्बे समय से मांग करता आ रहा है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में व्यापारियों के मुद्दे को प्रमुखता से जगह दी है, जिससे देशभर के व्यापारी बेहद संतुष्ट हैं। कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करने एवं रिटेल व्यापार पर एक राष्ट्रीय नीति बनाने की बात कर रिटेल व्यापार को मजबूती प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी में पंजीकृत प्रत्येक व्यापारी को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलने से आर्थिक सुरक्षा और व्यापारियों को पेंशन मिलने पर उनकी सामाजिक सुरक्षा पुख्ता होगी। साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापारी क्रेडिट कार्ड से व्यापारियों का कर्ज लेना सरल होगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संकल्प पत्र में कर की दरों को कम करने के आश्वासन से कर अनुपालन की प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी। भाजपा ने स्टार्ट अप का ध्यान रखते हुए 20 हजार करोड़ रुपये का सीड स्टार्ट अप फंड बनाने की घोषणा की है, जिससे नया व्यापार शुरू करने वालों को आर्थिक सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म एवं लघु इंटर प्राइजेज को 50 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी कोलैटरल गारंटी के देने का वचन भी सराहनीय कदम है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube