
भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर आई है। टीम अपने दो खिलाड़ियों की चोट के कारण पहले से ही परेशान थी अब उसका तीसरा खिलाड़ी भी चोटिल हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलााफ 19 अक्तूबर से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर को चोट के कारण बाहर जाना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ी के चोटिल होने की जानकारी दी और साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान किया।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के अलावा पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को होगा। जबकि दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी।
कैमरन ग्रीन हुए बाहर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनको चोट लगी है जो लो ग्रेड है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि उसके लिए एशेज सीरीज ज्यादा अहम है। इसलिए एहतियान कैमरन ग्रीन को बाहर किया गया है ताकि वह एशेज के लिए तैयार रहें। हालांकि, वह 28 सितंबर से शेफील्ड शील्ड में खेलेंगे।
सीए ने अपने बयान में कहा, “ग्रीन छोटे समय के लिए रिहैब करेंगे और फिर उनकी प्रोगेस को शेफील्ड शील्ड के तीसरे राउंड में परखा जाएगा।
इस खिलाड़ी को मिली जगह
ग्रीन की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को टीम में चुना गया है। उन्होंने हाल ही में अपने आखिरी पांच घरेलू मैचों में से चार में शतक जमाए हैं। इनमें से दो शतक वनडे में आए हैं। ग्रीन भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले जोश इंग्लिस, एडम जैम्पा भी चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।
Off-season descents not recommended to the general public. The Debtors have not included on Schedule D parties that may believe their claims are secured through setoff rights, deposit posted by, or on behalf of, the Debtors, or inchoate statutory liens rights. Higher sales of third-party digital content and applications from the iTunes Store and App Store also drove an increase in sales during. Hilarity ensues when a member of the Sharma family tethers between life and death as his relatives from across the country set up camp in Mumbai waiting for the inevitable that seems to have been delayed, indefinitely. He spent a short time with his father Patrick, but most of his childhood was with his mother Miriam.



