भारत के ब्रह्मोस और S-400 से दहल गया शहबाज-मुनीर का कलेजा

भारत के ब्रह्मोस मिसाइल और S-400 डिफेंस सिस्टम की ताकत का खौफ पाकिस्तानी सेना के मन में इस कदर घर कर गया है कि अब वह नया रॉकेट फोर्स बनाने जा रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में इस नए फोर्स का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये फोर्स आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

शहबाज शरीफ ने भारत का नाम तो नहीं लिया, लेकिन एक सीनियर सिक्योरिटी अफसर ने साफ किया कि ये फोर्स खास तौर पर भारत के खिलाफ जंग की तैयारियों के लिए बनाई जा रही है। इस अफसर ने बताया कि आर्मी रॉकेट फोर्स का अपना अलग कमांड होगा, जो मिसाइलों के इस्तेमाल और तैनाती का जिम्मा संभालेगा।

भारत की ताकत से खौफ में पाकिस्तान
पाकिस्तान का ये कदम भारत की बढ़ती मिलिट्री पावर और खासकर ब्रह्मोस मिसाइल और S-400 डिफेंस सिस्टम के जवाब में देखा जा रहा है।

सिक्योरिटी अफसर के मुताबिक, ये फोर्स खास तौर पर पारंपरिक जंग में मिसाइलों को संभालने के लिए होगी। इसका मकसद भारत की बढ़ती फौजी ताकत का मुकाबला करना है।

पाकिस्तान का मानना है कि भारत के पास मौजूद ब्रह्मोस जैसी तेज रफ्तार मिसाइलें और S-400 जैसे मिसाइल डिफेंस सिस्टम उसकी फौजी रणनीति के लिए बड़ा खतरा हैं। यही वजह है कि इस्लामाबाद अब अपने मिसाइल प्रोग्राम को और मजबूत करने की जुगत में है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube