भारत ने छोड़ा चिनाब नदी और सलाल बांध का पानी

जम्मूकश्मीर: जम्मू के पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इस हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों के नेस्तनाबूद कर दिया है। गुरुवार को भी पाकिस्तान के लाहौर, करांची सहित 9 शहरों में भारत की ओर से ड्रोन हमले किए गए हैं। वहीं, कल रात पाकिस्तान ने एक बार​ फिर भारत पर हमले का असफल प्रयास किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (IB) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। इस मुठभेड़ में L-70 गन, Zu-23 मिमी, शिल्का सिस्टम और अन्य उन्नत काउंटर-UAS उपकरणों का व्यापक उपयोग किया गया, जो हवाई खतरों का मुकाबला करने की सेना की मजबूत क्षमता को दर्शाता है।

दूसरी ओर इस दौरान जम्मू के सांबा जिले में गुरुवार (8 मई, 2025) को बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम किया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सांबा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सात आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि 10-12 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे। बाकी आतंकवादी वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए।

वहीं, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस घटना में एक महिला नरगिस बेगम की मौत हो गई, जबकि हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया।

 

Related Articles

Back to top button