भारत ने पाक-चीन को दी कूटनीतिक चोट; अब SCO समिट में ज्वाइंट स्टेटमेंट नहीं होगा जारी

एजेंसी, किंगदाओ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब करने का काम किया। पाक पर कटाक्ष करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के अपराधियों और प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया ही होगा और इससे निपटने में “दोहरे” मापदंड नहीं होने चाहिए।

चीन की धरती पर आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल हुए राजनाथ सिंह ने पाक और चीन दोनों को कूटनीतिक चोट भी दी।

साझा बयान पर साइन करने से इनकार
दरअसल, राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले और भारत के ऑपरेश सिंदूर पर भी जोरदार पक्ष रखा। राजनाथ सिंह के इस रवैये के चलते समिट में कोई संयुक्त बयान जारी नहीं हो सका। पाक और चीन दोनों आतंकवाद के मुद्दे से दुनिया का ध्यान हटाने की कोशिश में थे, इसी बीच रक्षा मंत्री ने साझा बयान पर साइन करने से इनकार कर दिया।

आतंक पर पाक को बेनकाब किया
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक सम्मेलन में भाषण देते हुए रक्षा मंत्री ने पाक का नाम लिए बिना कहा कि कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देने के साथ आतंकवाद को नीतिगत हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित हैं।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube