भोपाल में महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन की भव्य तैयारी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन स्थित अपने निवास पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित कर 31 मई को होने वाले ‘महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन’ को प्रेरणादायक, सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी भोपाल यात्रा को लेकर समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि 31 मई को आयोजित होने जा रहे ‘महिला सशक्तिकरण और स्वावलम्बन महासम्मेलन’ को गरिमामय, सुव्यवस्थित और प्रेरणादायी बनाया जाए।

यह महासम्मेलन लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। बैठक में दी गई प्रस्तुति के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी करेंगे। साथ ही, वे इंदौर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण करेंगे और उज्जैन के क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों के नवनिर्माण कार्यों का उद्घाटन भी करेंगे। इस अवसर पर एक प्रेरणादायक लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जो महिला सशक्तिकरण और देवी अहिल्या बाई के योगदान को रेखांकित करेगी।

महिलाओं की ऐतिहासिक भागीदारी
महासम्मेलन में प्रदेश भर से महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूहों की सदस्याएं, लाड़ली बहनें और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं भाग लेंगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिला स्वावलंबन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।

समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन, मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति विभाग, भोपाल जिला प्रशासन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और कार्यक्रम की हर बारीकी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

सीएम ने 21 मई को किया था जम्बूरी मैदान का निरीक्षण
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 21 मई को जम्बूरी मैदान पहुंचकर महासम्मेलन की तैयारियों का स्थल निरीक्षण किया था। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं, मंच निर्माण, आगंतुकों की बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा, ट्रैफिक और महिला सहभागिता की तैयारियों को लेकर जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube