मकर राशि में प्रवेश कर रहा है मंगल, जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव

धनु राशि से निकलकर मंगल आज यानी 2 मई 2018 को दोपहर 2 बजे मकर राशि में प्रवेश कर गया है. मकर राशि में मंगल 6 नवंबर तक रहेगा. मकर राशि में जब मंगल आता है तो उसे उच्च का मंगल कहा जाता है. यह साहस प्रदान करता है और सफलता दिलाता है. रुके हुए काम पूरे होते होते हैं. जानें, मकर के अलावा दूसरी राशियों पर मंगल के स्थान परिर्वतन का क्या प्रभाव होगा.

मेष राशि:-

व्यापार और नौकरी में सफलता प्राप्त होगी. सेहत ठीक रहेगी और पिता को उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

वृषभ राशि:

भाग्य बलवान होगा. भाग्य के बलशाली होने से बिगड़े काम बनेंगे. सेहत ठीक रहेगी. जीवनसाथी की सेहत भी सुधारेगी.

मिथुन राशि:- 

मेहनत का शुभ फल मिलेगा. लेकिन शत्रुओं से बचकर चलें. सेहत ठीक रहेगी. आग से बचाव करें.

कर्क राशि:- 

व्यापार में लाभ मिलेगा. जीवनसाथी से भी सहयोग और लाभ प्राप्त होगा. सेहत का ध्यान रखें, स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकती है. नौकरी में सफलता मिलेगी.

सिंह राशि:- 

कर्ज उतारने में सफलता हासिल होगी. भाग्य साथ देगा और सेहत ठीक रहेगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी.

कन्या राशि:- 

आय में कमी आ सकती है. संतान के कार्य बनेंगे. वाद-विवाद में जीत आपकी होगी.

तुला राशि:- 

मकान से जुड़ा कोई विवाद या कष्ट दूर होगा. माता की सेहत में सुधार होगा. नौकरी में सावधानी रखें.

वृश्चिक राशि:- 

भाईयों का साथ मिलेगा. भाग्य में थोड़ी कमी आएगी लेकिन मेहनत रंग लाएगी. साझेदारी में सफलता प्राप्त होगी. शत्रुओं का नाश होगा.

धनु राशि:- 

वाहन संभालकर चलाएं. बाहरी संपर्क से रुके काम पूरे होंगे. सगे-संबंधियों का साथ मिलेगा. वाणी का प्रभाव बढ़ेगा.

मकर राशि:- 

राजनीति के करियर में लाभ मिलेगा. जीवन साथी से चिंता रह सकती है. महत्वकांक्षाएं पूरी होंगी. शुभ कार्य होंगे.

कुंभ राशि:-

परिवार के साथ-साथ बाहरी लोगों के साथ भी संबंध मधुर होंगे. विदेश यात्रा कर सकते हैं. भाइयों का सहयोग मिलेगा. शत्रु से बचें. साझेदारी में सफलता मिलेगी.

मीन राशि:- 

आय के नये मार्ग खुलेंगे. भाग्य साथ देगा और बचत भी बढ़ेगी. शत्रु का आप पर कोई प्रभाव नहींं होगा. संतान की सेहत का ध्यान रखें.

 
 
 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube