‘मरद अभी बच्चा बा…’ गाने का हंगामा, इस सुपरस्टार ने यूट्यूब पर मचाया तहलका… देखें VIDEO

नई दिल्ली: भोजपुरी पर्दे पर साल 2018 में तहलका मचाने वाले सुपरस्टार एक्टर खेसारी लाल यादव के बैक टू बैक गाने यूट्यूब पर खूब छा रहे हैं. उनकी फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ गाने लोगों को खूब रास आ रहा है. ‘धुकुर धुकुर’ के बाद अब इसी फिल्म का गाना ‘मरद अभी बच्चा..’ भी ऑनलाइन यूजर्स के बीच वायरल हो चुका है. इस गाने में खेसारी लाल के अलावा आम्रपाली दुबे भी हैं. हालांकि यह वीडियो पिछले साल नवंबर महीने ही रिलीज हो चुका है, लेकिन 6 महीने बाद भी लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव के अलावा प्रियंका सिंह ने भी गाया है. इस गाने के लिरिक्स को पवन पांडे ने लिखा है.

बता दें कि यशी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल द्वारा बुधवार को रिलीज किया गया यह गाना कुछ ही घंटों में 2.5 लाख आ चुके हैं. ‘धुकुर धुकुर’ की तरह इस गाने को भी वीडियो में डालकर बल्कि ऑडियो और इमेज से रिलीज किया गया है. फैन्स भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का हर गाना सुनने के लिए इंतजार करते हैं. ऐसे में यदि जोड़ी खेसारी लाल और आम्रपाली दुबे का हो तो बात ही कुछ और है.

बता दें कि फिल्म को म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. फिल्म के डायरेक्टर असलम शेख और प्रोड्यूसर अरविंद आनंद हैं. ऑडियो लेबल यशी फिल्म्स, जबकि बैनर ब्रांडविला प्रोडक्शन का है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube