‘मलंग’ के बाद आदित्य रॉय कपूर के साथ नई फिल्म बना रहे मोहित सूरी? 

‘सैयारा’ की सफलता के बाद फैंस मोहित सूरी की अगली फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। अब मोहित सूरी ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी अगली फिल्म आदित्य रॉय कपूर के साथ है या नहीं, जानिए निर्देशक ने क्या बताया…

साल 2025 में मोहित सूरी ने ‘सैयारा’ जैसी ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म दी। इसे मोहित की बड़े पर्दे पर वापसी माना गया। इसके बाद से ही फैंस मोहित सूरी के अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें आईं कि मोहित ‘आशिकी 2’ और ‘मलंग’ के बाद एक बार फिर आदित्य रॉय कपूर के साथ कोई नया प्रोजेक्ट ला रहे हैं। अब इन खबरों पर मोहित सूरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।

आदित्य के लिए नहीं है स्क्रिप्ट
बॉम्बे टाइम्स के साथ हालिया बातचीत में मोहित सूरी ने आदित्य रॉय कपूर के साथ फिर से काम करने की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि आदित्य रॉय कपूर और शाद रंधावा के साथ उनकी मुलाकात सिर्फ क्रिकेट खेलने के लिए होती है। निर्देशक ने कहा कि आदित्य मेरे घनिष्ठ मित्र हैं, लेकिन काम के सिलसिले में हमारी कभी मुलाकात नहीं हुई। जिस स्क्रिप्ट पर मैं काम कर रहा हूं, वह अभी तैयार भी नहीं है और उस पर कोई चर्चा भी नहीं हुई है। मैं जो स्क्रिप्ट लिख रहा हूं, वह आदित्य रॉय कपूर के लिए नहीं है। स्क्रिप्ट और कलाकारों के फाइनल हो जाने के बाद ही मैं सब कुछ बताऊंगा।

आदित्य रॉय कपूर भी कर चुके हैं इंकार
इससे पहले आदित्य रॉय कपूर भी मोहित सूरी के साथ काम करने की खबरों को खारिज कर चुके हैं। आदित्य का कहना है कि मोहित और मेरी मुलाकात सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही होती है, जहां मैं उसे क्लीन बोल्ड कर देता हूं। इसलिए वहां से मुझे कोई रोल मिलने वाला नहीं है।

पहली बार यशराज के साथ बनाई फिल्म
2005 में आई फिल्म ‘जहर’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले मोहित सूरी ने भट्ट कैंप के साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी हैं। पिछले साल वो पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ ‘सैयारा’ लेकर आए। इसमें अनीत पड्डा और अहान पांडे जैसे नए कलाकार साथ नजर आए। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज हिट साबित हुई। ये पिछले साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक रही।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube