महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-22 में लगी आग, दमकल ने पाया काबू

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-22 में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और पाया कि कई टेंट आग की चपेट में हैं। दमकल कर्मियों ने तुरंत ही आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन आग को जल्द ही बुझा लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई जनहानी नहीं हुई है। साथ ही महाकुंभ मेला में मौजूद टेंटों को हिदायत दी जा रही है। एसडीएम ने भी बताया है कि अनधिकृत टेंट लगाया गया था। जिस इलाके में आग लगी थी, वह चमनगंज चौकी के अंतर्गत आता है। स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है।

उल्लेखनीय है कि मेला क्षेत्र में आग लगने की यह तीसरी घटना है। गत 19 जनवरी को महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी जिसमें कई कॉटेज जल गए थे।

महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने से हादसा हुआ था। आग लगने से रसोई में रखे दो गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। तब भी प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के चलते आग पर काबू पा लिया गया था।

इसके बाद 25 जनवरी को महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र के सेक्टर-2 में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई थी, हालांकि इस पर तुरंत काबू भी पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि 4,500 लीटर वाटर कैपेसिटी वाली बड़ी दमकल गाड़ी की मदद से आग बुझाई गई।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube