‘मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पीता हूं’, खुद को लेकर फैली इस खबर पर पहली बार बोले एमएस धोनी

आईपीएल 2025 के बीच महेंद्र सिंह धोनी एक खास कार्यक्रम में पहुंचे. यहां उन्होंने खुद को लेकर फैली एक खबर पर बात की. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

IPL 2025: एमएस धोनी अपने करियर के शुरुआती दौर से ही लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी छवि एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में बनाई. 43 वर्षीय दिग्गज को लेकर एक खबर मीडिया में काफी चर्चित है. दरअसल झारखंड के क्रिकेटर को लेकर कहा जाता है कि वह एक दिन में 5 लीटर दूध पीते हैं. अब धोनी ने इस राज से पर्दा हटाया है.
एमएस धोनी ने बताया सच

हाल ही में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी एक स्पेशल इवेंट में पहुंचे. इस फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो अपलोड की. इसमें वह शो के होस्ट के सवालों का जवाब दे रहे थे. इस दौरान माही से पूछा गया,

होस्ट-‘आपने खुद को लेकर कौन सी सबसे हास्यास्पद अफवाह सुनी है?’ 

धोनी- ‘मैं एक दिन में 5 लीटर दूध पीता हूं.’

होस्ट- ‘आप नहीं पीते हैं?’

धोनी- नहीं. हे भगवान. एक लीटर पूरे दिन के लिए काफी है. बाकी के 4 लीटर बहुत ज्यादा हैं. (हंसते हुए)

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube