मोटोरोला ने 7 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए: इंडियन मार्केट में

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला पिछले दो साल में इंडियन मार्केट में अपनी जगह बचाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. मोटोरोला ने अब बड़ा कदम उठाते हुए स्मार्ट टीवी की मार्केट में उतरने का फैसला किया है. मोटोरोला ने 32 इंच से लेकर 65 इंच की कैटेगरी में 7 स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. मोटोरोला के स्मार्ट टीवी की शुरुआत 13,999 रुपये से होगी.

मोटोरोला ने अपने स्मार्ट टीवी की बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है. मोटोरोला के स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि उसके स्मार्ट टीवी में स्पेशल साउंड बार लगाए गए हैं जो कि डॉलबी विजन को सपोर्ट करते हैं.

मोटोरोला की कोशिश स्मार्ट टीवी के जरिए इंडिया में त्योहारों के सीजन को भुनाने की है. मोटोरोला ने जो टीवी लॉन्च किए हैं उनमें HD Ready, Full HD और Ultra HD कैटेगरी के स्मार्ट टीवी शामिल हैं. कंपनी ने स्मार्ट टीवी को सिर्फ इंडिया में लॉन्च किया है और इसके ग्लोबल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube