मोदी सरकार गरीबों के लिए कौन सा गेमचेंजर प्लान: बजट

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) मोदी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी और कारगर योजना मानी जाती है. इस योजना से देश के करोड़ों गरीब महिलाओं को जीवन बदला है और उन्हें धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति मिली है. बदले में पीएम मोदी को गरीबों का जबरदस्त समर्थन मिला है और बीजेपी के दूसरी बार बंपर सीटों से जीत कर सत्ता में आने की एक बड़ी वजह ऐसी योजनाएं भी हैं. इसलिए अब सबकी नजर इस बार के बजट पर है, खासकर इस बात पर कि भारी जनमत से दूसरी बार सत्ता में आई मोदी सरकार इस बार गरीबों के लिए कौन सा गेमचेंजर प्लान लाती है. उज्ज्वला को विस्तार देने के लिए क्या किया जाएगा? क्या ऐसी कोई और योजना आएगी?

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube