यहाँ दिखा दो मुँह वाला सांप, लोगों ने जमकर पिलाया दूध

आजतक कई ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो चौकाने वाली रहीं हैं. ऐसे में इस समय एक फोटो ऐसी ही वायरल हो रही है जो आप देख सकते हैं. वैसे तो आप सभी ने कभी दो मुंह वाला सांप नहीं देखा होगा लेकिन अगर नहीं देखा है तो यहाँ देख लीजिए. इस समय यह फोटो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही सांप की तस्वीर वायरल हो रही है जो दो मुँह वाला है.

सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्लभ सांप पश्चिम बंगाल में बेल्दा फॉरेस्ट रेंज के एकारुखी गांव में देखा गया और जब लोगों को इसकी खबर हुई तो सांप को देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई और केवल इतना ही नहीं, इस सांप के पीने के लिए थाली में दूध भी दिया और उसकी फोटोज भी क्लिक की गईं. उसके बाद उन फोटोज को वायरल कर दिया गया जो साफ़ यहाँ नजर आ रहा है. इस समय सांप वन विभाग की टीम की सुरक्षा में है लेकिन यह फोटोज जमकर वायरल हो रहीं हैं और सभी को भा रहीं हैं. आपको बता दें कि इन तस्वीरों को न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ ने अपने ट्विटर हैंडल से 11 दिसंबर को शेयर किया है और उनके इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक हजार से ज्यादा लाइक्स और लगभग 300 री-ट्वीट मिल चुके हैं.

फिलहाल इस फोटो को देखने वाले इसे देखने के बाद कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं किसी को यह अजीब लग रहा है तो कोई इसे पहली बार देख रहा है. वहीं कई लोग इस फोटो को देखने के बाद अपने होश ही खो बैठे हैं.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube