यूजीसी नेट और जेआरएफ का रिजल्ट जारी: सीएसआईआर

सीएसआईआर ने यूजीसी नेट और जेआरएफ का रिजल्ट जारी कर दिया। देहरादून के एसजीआरआर पीजी कॉलेज के छात्र अमित ने परीक्षा में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की है।सीएसआईआर यूजीसी नेट का आयोजन 16 जून को देशभर में हुआ था।

एसजीआरआर पीजी कॉलेज में केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के एमएससी स्टूडेंट अमित सिंह अधिकारी ने परीक्षा में ऑल इंडिया 26वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस कामयाबी पर कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. वीए बौड़ाई ने बधाई दी है।

सीएसआईआर जेआरएफ नेट के लिए देशभर से 3860 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की जबकि यूजीसी नेट में 1969 अभ्यर्थी पास हुए। जेआरएफ  क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी लेक्चररशिप के पात्र होंगे। जेआरएफ फैलोशिप के तहत शुरू के दो वर्षों तक 25 हजार रुपये प्रतिमाह फैलोशिप मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube