रंग बदला, आड़े तिरछे नंबर वाले नोट निकले, दुकानदार बोले- नकली

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई की एटीएम मशीन से मिसप्रिंट नोट निकलने का मामला सामने आया है। घटना अहियापुर बाजार समिति के पास की बताई जा रही है, जहां तीज पर्व की खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई। ग्राहकों ने बताया कि एटीएम से निकले नोट नीचे से कटे हुए थे और उनकी नंबरिंग लाइन तिरछी थी। इस कारण कई दुकानदारों ने उन नोटों को नकली बताकर लेने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब आधा दर्जन ग्राहकों को यह समस्या झेलनी पड़ी।

रेलवे कर्मचारी रंदेश कुमार, जो अपनी पत्नी के साथ खरीदारी करने पहुंचे थे, ने बताया कि उन्होंने देर शाम एटीएम से 3 हजार रुपये निकाले। सभी 500 रुपये के नोट अजीबो-गरीब प्रिंट में थे। जब वे बाजार में सामान खरीदने पहुंचे, तो दुकानदार ने नोट वापस लौटा दिए और नकली बताकर लेने से इंकार कर दिया।

ग्राहकों ने एटीएम के पास लगे कैमरे में स्थिति को रिकॉर्ड भी कराया और इसकी शिकायत एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में दर्ज कराई। पीड़ितों ने बताया कि एटीएम से उस समय रिसिप्ट पर्चा भी नहीं निकल रहा था। बैंक प्रबंधन की ओर से ग्राहकों को भरोसा दिया गया है कि नोट बदलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube