राजनीतिक दलों से फीडबैक लेने बिहार आ रहे ज्ञानेश कुमार

बिहार चुनाव की तारीखों का एलान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन, इससे पहले चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त दो दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। वह

चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दलों के साथ मीटिंग करेंगे। मतदाता सूची प्रारूप समेत कई मुद्दों पर वह राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयोग की यह टीम शनिवार से दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रही है। इस दौरान वे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा चुनाव आयोग जल्द ही कर सकता है।

चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की थी, जिसमें कुल 7.42 करोड़ मतदाताओं का विवरण दर्ज है। यह संख्या जून में शुरू की गई विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के मुकाबले 47 लाख से अधिक कम है। भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए का कहना है कि यह प्रक्रिया जरूरी थी ताकि मतदाता सूची में मौजूद “गड़बड़ियों” को दूर किया जा सके, जिनमें कथित रूप से अवैध विदेशी प्रवासी भी शामिल हो सकते थे, वहीं विपक्ष ने इस प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग पर “शासन पक्ष के इशारे पर वोट चोरी” का आरोप लगाया है।

However, cracks were also beginning to appear, as the temperamental Docherty increasingly clashed with some of the strong personalities within the dressing room, particularly Venables. Create custom study lists View flashcards on mobile devices Learn at Your Own Pace Breakdown longer words into components.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube