रूस ने अमेरिका के सामने 7 साल पहले रखी थी सीक्रेट डील; अब हुआ खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की सलाहकार फियोना हिल मुताबिक, रूसी अधिकारियों ने 2019 में अमेरिका को एक हिंट दिया था. इस हिंट का मतलब था कि अमेरिका, रूस को यूक्रेन में दाखिल होने की खुली छूट दे दे। वहीं रूस इसके बदले वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को दिए जा रहे समर्थन से पीछे हटने के लिए तैयार है।

फियोना हिल ने 2019 में एक संसदीय सुनवाई के दौरान बताया था कि रूसियों ने बार-बार वेनेजुएला और यूक्रेन के बीच एक बहुत ही अजीब अदला-बदली करने का समझौता रखा था। अमेरिका के निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद फियोना हिल की कही बात फिर एक बार सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।

वेनेजुएला के बदले यूक्रेन

फियोना हिल ने कहा कि रूसी मीडिया ने लेखों के माध्यम से इस विचार को बढ़ावा दिया। इस लेख में मोनरो सिद्धांत का हवाला दिया गया था। यह 19वीं सदी का वो सिद्धांत था, जिसमें अमेरिका ने पश्चिमी गोलार्ध में यूरोपीय हस्तक्षेप का विरोध किया गया और बदले में यूरोपीय मामलों से दूर रहने पर सहमति व्यक्त की। डोनल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला में अमेरिकी हस्तक्षेप को उचित ठहराने के लिए इस बात का हवाला दिया।

हिल ने रूस के मंसूबों के बारे में एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए बताया कि ‘रूसी अधिकारियों ने इसे लेकर अमेरिका के आगे कभी कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं रखा था। लेकिन अमेरिका में मॉस्को के तत्कालीन राजदूत अनातोली एंटोनोव ने उन्हें कई बार इसे लेकर संकेत दिया था।’

हिल ने आगे बताया कि ‘राजदूत अनातोली एंटोनोव के संकेत का मतलब था कि रूस वेनेजुएला में अमेरिका को अपनी इच्छानुसार कार्रवाई करने की अनुमति देने के लिए तैयार है। इसके बदले अमेरिका यूरोप में रूस के लिए भी ऐसा ही करे।’

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube