लखनऊ: बड़ी राहत…फास्टैग नहीं है तो टोल पर यूपीआई से देना होगा सिर्फ इतना जुर्माना

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने दीवाली के अवसर पर आम लोगों के लिए बड़ी राहत दी है। वाहनों में फास्टैग न होने पर यूपीआई से पेमेंट करने पर मात्र सवा गुनी राशि देनी होगी। अभी किसी वाहन में फास्टैग न लगे होने या उसमें पर्याप्त बैलेंस न होने पर दोगुना भुगतान करना पड़ता है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्रालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है।

जारी अधिसूचना के अनुसार, अगर वाहन स्वामी फास्टैग न होने या उसमें बैलेंस न होने पर यूपीआई (एकल भुगतान प्रणाली) से भुगतान करते हैं तो उन्हें सवा गुना टोल फीस ही देनी पड़ेगी। उदाहरण के लिए अगर किसी श्रेणी के वाहन के लिए टोल फीस 100 रुपये है और वाहन बिना फास्टैग या बिना कार्यशील फास्टैग के टोल प्लाजा में प्रवेश करता है तो वाहन स्वामी को नकद दो सौ रुपये भुगतान करना होगा।

In his spare time, he enjoys spending time with his family and talking about weird movies and trip-hop. Setups like pfsence and sophos is nice for me as they are already configured ans setup as direct replacement for router and firewall. The alcoholic content of distilled liquor is higher than that of beer or wine.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube