
वृंदावन कालोनी में बुधवार देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक दवा व्यापारी से दो लाख रुपये लूट लिए। पीजीआइ अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले सौरभ पर बदमाशों ने गोली भी चलाई थी। इंस्पेक्टर पीजीआइ आशीष कुमार द्विवेदी के मुताबिक पीड़ित की तहरीर पर एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
सौरभ के मुताबिक बुधवार रात 10:30 बजे वह दुकान बंद करके कार से घर पहुँचे थे। घर के बाहर वह गाड़ी से उतरे और रुपयों भरा बैग लेकर घर की ओर बढ़े। इसी बीच बाइक से दो युवक वहां पहुंचे और नोटों से भरा बैग छिनने लगे।
https://twitter.com/anuragupta06/status/1354698520020701185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354698520020701185%7Ctwgr%5Eshare_1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Flucknow-city-robbers-firing-in-lucknow-and-robbed-a-bag-full-of-money-from-a-drug-dealer-21313910.html
सौरभ ने विरोध किया तो बदमाश हाथापाई करने लगे। इस बीच एक बदमाश ने असलहे से सौरभ पर फायरिंग कर दी। हमले में सौरभ बाल बाल बच गए। इसके बाद बदमाश बैग छीनकर भाग निकले। लूट की यह घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है।
https://twitter.com/anuragupta06/status/1354698520020701185?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1354698520020701185%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Futtar-pradesh%2Flucknow-city-robbers-firing-in-lucknow-and-robbed-a-bag-full-of-money-from-a-drug-dealer-21313910.html
छानबीन में सामने आया है कि बदमाशों ने रेकी के बाद घटना को अंजाम दिया था। बदमाश इस बात से वाकिफ थे कि सौरभ घर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि बदमाश पीजीआइ से सौरभ का पीछा कर रहे थे। पीजीआइ थाने की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में लगाई गई है।