लोकल से ग्लोबल तक’, खादी को मिला वैश्विक मंच

बोधगया में बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा “खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम” खोला जाएगा। पर्यटन विकास निगम से स्वीकृति मिलने के बाद इस शोरूम का निर्माण टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स परिसर में होगा।

बिहार की खादी को नया आयाम देने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना की ओर से बोधगया में “खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम” की स्थापना की जाएगी। इस प्रस्ताव को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम से मंजूरी मिल चुकी है। शोरूम का निर्माण बोधगया के टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स परिसर स्थित टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर के पास किया जाएगा। यहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक सीधे बिहार की खादी, हस्तशिल्प और ग्रामोद्योग उत्पादों से जुड़ सकेंगे।

यह पहल न केवल खादी उत्पादों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए रोजगार के नए अवसर भी खोलेगी। साथ ही, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती और बिहार की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में मदद करेगी।

बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी यशपाल मीना ने कहा कि बोधगया में खादी इंडिया ग्लोबल शोरूम और दरभंगा में खादी मॉल की शुरुआत, दोनों ही पहलें “लोकल से ग्लोबल” के विजन को मजबूत करेंगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पटना और मुजफ्फरपुर में खादी मॉल संचालित हो रहे हैं, पूर्णिया में निर्माण कार्य चल रहा है और अब गया व दरभंगा की परियोजनाएं भी जुड़ने जा रही हैं। उद्योग विभाग की इन कोशिशों से न केवल कारीगरों और उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे, बल्कि आत्मनिर्भर बिहार अभियान को भी गति मिलेगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube