सीएम योगी आज करेंगे 38 मॉडल कंपोजिट, 67 अभ्युदय विद्यालयों का शिलान्यास

लखनऊ। सीएम योगी सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की कई योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। लोक भवन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 38 सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालयों व 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास करेंगे। इससे अब बच्चों को बाल वाटिका से इंटर तक की पढ़ाई की सुविधा एक ही परिसर में मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निपुण आंकलन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच शिक्षकों व बीईओ को सम्मानित करेंगे। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में दिए जाने वाले 51667 टैबलेट वितरण की शुरुआत, स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना के बाद इनका शुभारंभ करेंगे।

कार्यक्रम में सीएम प्रतीक स्वरूप पांच, पांच प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को इसके लिए प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही 3 से 12 के छात्रों के निपुण आंकलन के लिए निपुण प्लस ऐप की शुरुआत करेंगे। सत्र 2025-26 के लिए बच्चों को ड्रेस, बैग, जूता मोजा, स्वेटर के लिए दी जानी वाली 1200 रुपए प्रति छात्र राशि का डीबीटी करेंगे। साथ ही 139 उच्चीकृत केजीबीवी के भवनों व डारमेट्री का लोकार्पण, एससीईआरटी की किताबों सारथी व अनुरूपण का विमोचन भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube