सुपरमैन मूवी ने , शनिवार को धाकड़ कमाई से बॉलीवुड मूवीज को किया पीछे

जब भी कोई सुपरहीरो बेस्ड मूवीज का नाम आता है तो हर किसी के जुबान पर पहला नाम सुपरमैन (Superman) का आता है। सुपरमैन फ्रेंचाइजी की शुरुआत 40 के दशक में शुरू हुई थी और अभी तक इसका क्रेज खत्म नहीं हुआ हैष इस फ्रेचाइजी की कई फिल्में आ चुकी हैं जिसमें से एक इसी साल 11 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में आई।

इस बार सुपरमैन डेविड कोरेन्सवेट बने हैं। जेम्स गन निर्देशित सुपरमैन का इंतजार भारत में भी बड़ी बेसब्री से किया जा रहा था और फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसका जलवा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर साफ दिख रहा है। आलम यह है कि सुपरमैन ने बॉलीवुड फिल्मों को भी धूल चटा दी है।

बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी सुपरमैन
सुपरमैन 11 जुलाई को बॉलीवुड फिल्मों मालिक (Maalik) और आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan) के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यूं तो मालिक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन सुपरमैन से ज्यादा नहीं। शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।

सुपरमैन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
भारत में सुपरमैन इंग्लिश, हिंदी, तमल और तेलुगु भाषा में रिलीज की गई है। पहले दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 7 करोड़ रुपये कमाए थे। इंग्लिश भाषा में कारोबार 5 करोड़, तेलुगु में 40 लाख, तमिल में 25लाख और हिंदी में 1.35 करोड़ रुपये थे।

दूसरे दिन सुपरमैन की कमाई में बढ़ोतरी
वहीं, सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड्स के मुताबिक, सुपरमैन ने दूसरे दिन भारत में 9.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। पहले से दूसरे दिन की कमाई अच्छी रही। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रविवार को फिल्म का कलेक्शन और भी बढ़ सकता है। हालांकि, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।

सुपरमैन से पिछड़ी मालिक
बात करें मालिक के कलेक्शन की तो राजकुमार राव स्टारर मूवी का कारोबार सुपरमैन की तुलना में कम रहा है। पहले दिन जहां इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन 5.25 करोड़ रुपये के आसपास रहा था। सुपरमैन ने दो दिन में जहां 16 करोड़ के ऊपर कमा लिया है, वहीं मालिक का अभी तक का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये है। वहीं, आंखों की गुस्ताखियां ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये कमाया था और दूसरे दिन भी कमाई में लाखों में सिमट गई।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube