स्पोर्ट्सस्किल ने लॉन्च किया ‘चैंपियंस क्लब एलीट पास’, उभरते एथलीटों को मिलेगा राष्ट्रीय मंच

नई दिल्ली: भारत के होनहार युवा खिलाड़ियों को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से स्पोर्ट्स टेक प्लेटफॉर्म स्पोर्ट्सस्किल ने ‘चैंपियंस क्लब एलीट पास’ की शुरुआत की है। यह पास सिर्फ एक विशेषाधिकार नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो टॉप रैंक वाले खिलाड़ियों को देश के सर्वश्रेष्ठ संसाधनों, विशेषज्ञों और अवसरों से जोड़ता है।

भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल संस्थानों में से एक क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) ने इस एलीट पास को समर्थन देकर इस पहल को ऐतिहासिक बना दिया है। यह पहला अवसर है जब देश का कोई शीर्ष क्लब इस प्रकार के खेल विकास मिशन से जुड़ा है। सीसीआई का समर्थन सिर्फ प्रतीकात्मक नहीं बल्कि यह एक शक्तिशाली संदेश है कि भारत के शीर्ष क्लब अब अगली पीढ़ी के चैंपियनों को सशक्त बनाने के लिए आगे आ रहे हैं।

भारत के महान रैकेट स्पोर्ट्स खिलाड़ी और यू.एस. स्क्वैश हॉल ऑफ फेम में शामिल अनिल नायर ने इस पहल की प्रशंसा की है। 28 बार के नेशनल चैंपियन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अनिल नायर ने कहा, “चैंपियंस क्लब एलीट पास विजेता खिलाड़ियों, क्लब सदस्यों और जूनियर्स — तीनों के लिए फायदे का सौदा है। इस तरह के सोशल इंटरैक्शन से खेल का प्रचार और क्लब की ब्रांडिंग दोनों में मदद मिलती है। यह शानदार विचार है।”

को-फाउंडर चेतन देसाई ने कहा, “यह सिर्फ एक एंडोर्समेंट नहीं, बल्कि एक राष्ट्रीय आह्वान है, ताकि हर क्लब खेल प्रतिभाओं के लिए सहयोगी बने। चैंपियंस क्लब एलीट पास इसके जरिए खिलाड़ियों के साथ-साथ क्लबों की साख भी ऊंची करता है।”

को-फाउंडर अभिनव सिन्हा ने कहा, “क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का समर्थन हमारे मिशन को और मजबूती देता है। अब समय आ गया है कि हर क्लब सिर्फ टूर्नामेंट का स्थल न रहे, बल्कि टैलेंट को तैयार करने का केंद्र बने।”

यह पास पूरी तरह प्रदर्शन आधारित है और निःशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ी का किसी एक खेल में भारत में टॉप-8 या एशिया में टॉप-16 में रैंक होना जरूरी है। फिलहाल यह पास टेनिस, स्क्वैश, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और पिकलबॉल जैसे खेलों के खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध है। भविष्य में इसमें और खेलों को जोड़ने की योजना है।

Related Articles

Back to top button