‘हॉटसीट’ नई दिल्ली के दो दिग्गज आज नामांकन दाखिल करेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली की सबसे हॉट सीट के दो बड़े नाम आज नामंकन पत्र दाखिल करेंगे। हाई प्रोफाइल सीट नई दिल्ली है। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और भाजपा के प्रवेश वर्मा पर्चा भरेंगे।

केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर भी जाएंगे।

अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की। लिखा, आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा।

वहीं प्रवेश वर्मा ने लिखा, हर हर महादेव। नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया। उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी। आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा।

नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल सीट है क्योंकि यहां से पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का सामना दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा। भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा दिवंगत पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित जीत की हैट्रिक लगाने वाली पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सुपुत्र हैं। 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल उतरे और जीतते ही चले गए। उन्होंने शीला दीक्षित को पटखनी दी थी।

नई दिल्ली की विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल ने 3 बार चुनाव लड़ा, और तीनों बार भारी अंतर से अपना सिक्का जमाया। 2013 में शीला दीक्षित को 25,864 मतों के अंतर से हराया। 2015 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की नूपुर शर्मा को 31,583 वोटों के अंतर से मात दी थी। 2020 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील यादव को 21,697 वोटों से शिकस्त दी। लेकिन इस बार की टक्कर पिछले मुकाबलों से इतर है। 2025 के चुनावों में उनका मुकाबला दो पूर्व सांसदों संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा से है। यही वजह है कि ये सबसे ज्यादा चर्चा वाली सीट बन गई है।

 

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube