12 अगस्त को कंपनी की AGM मीटिंग में: Jio GigaFiber लॉन्च हो सकता

 Jio GigaFiber के कमर्शियल लॉन्च का इंतजार 12 अगस्त को कंपनी की AGM मीटिंग में खत्म हो सकता है। टेलिकॉम ऑपरेटर ने अब तक GigaFiber को कुछ क्षेत्रों में टेस्ट कर लिया है। इसके कमर्शियल लॉन्च में इसकी कीमतों, प्लान्स और अन्य डिटेल्स का पता चलेगा। याद दिला दें, इस सेवा की घोषणा पिछले साल की गई थी और तब से देश के कई शहरों में इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब, Bank of America-Merrill Lynch, ब्रोकरेज फर्म की एक मार्केट ऑडिट रिपोर्ट में ये बताया गया है की Jio तीन ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश कर सकता है और इन तीनों में से कोई भी प्लान सस्ते नहीं होंगे, जितना की मोबाइल के समय में रहा था। इसका आगे रिपोर्ट में बताया गया की ये तीन प्लान्स- सिर्फ ब्रॉडबैंड, ब्रॉडबैंड+DTH और एक अनलिमिटेड प्लान, जिसमें ब्रॉडबैंड, DTH और IoT कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube