14 फरवरी से फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, जानिए दिल्ली से लखनऊ का किराया

भारतीय रेलवे (Indian Railway) कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) की ओर से संचालित होने वाली देश की पहली प्रइवेट ट्रेन (Private Train) तेजस एक्सप्रेस (Tejas Train) नई दिल्ली-लखनऊ और मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर 14 फरवरी से फिर चलेंगी। कोविड-19 के चलते इन ट्रेनों का संचालन करीब दस महीने बंद रहा।

आइआरसीटीसी का कहना है कि पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस को फिर शुरू करने की मांग बढ़ रही थी। इसलिए रेल मंत्रालय ने फिर से इसका संचालन शुरू करने को नई समयसारिणी में मंजूरी दे दी है। हालांकि इसमें यात्रा के लिए वैश्विक महामारी के सभी प्रोटोकाल का पालन सख्ती से करना होगा। आइआरसीटीसी ने कहा है कि नए शेड्यूल के साथ रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है।

कितना होगा किराया

हर हफ्ते चार दिनों शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार के लिए इसकी सभी सीटों की टिकट बुकिंग की जाएगी। लखनऊ से नई दिल्ली के लिए किराया 870 रुपये और कानपुर से नई दिल्ली के लिए 780 रुपये होगा। प्रत्येक ट्रेन में तीस दिन पहले से टिकट की एडवांस बुकिंग होगी।

कोविड-19 नियमों का करना होगा पालन

आईआरसीटीसी के मुताबिक प्रत्येक तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में 700 से अधिक यात्रियों के बैठने की क्षमता होती है।यात्रा के दौरान लोगों को कोविड-19 सुरक्षा किट प्रदान की जाएगी जिसमें हैंड सैनिटाइजर की एक बोतल, एक मास्क और एक जोड़ी दस्ताने होंगे।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube