जब तक कोई फिल्म थिएटर से उतर नहीं जाती, तब तक उस मूवी का भविष्य कैसा होगा, ये तय करना बहुत ही मुश्किल होता है। फिल्म का कलेक्शन अचानक कम होता है, लेकिन अगले ही दिन बढ़ भी जाता है। कुछ ऐसा ही अक्षय कुमार-जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के साथ भी हो रहा है।

34 दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले ही कछुए की रफ्तार से आगे बढ़ रही हो, लेकिन किलर कॉमेडी ने सितारे जमीन पर से लेकर मां और कन्नप्पा जैसी फिल्मों की नाक में दम कर रखा है। 34 दिनों के हिसाब से फिल्म के खाते में हर दिन एक अच्छी कमाई आ रही है। चलिए देखते हैं फिल्म ने बुधवार को इंडिया और दुनियाभर में टोटल कितने करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।

हाउसफुल 5 पर लगातार बरस रहे हैं नोट
केसरी चैप्टर 2 अच्छी होने के बाद भी भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हो, लेकिन अक्की की हाउसफुल 5 तो रोके नहीं रुक रही है। 33वें दिन डबल क्लाइमैक्स वाली इस फिल्म ने तकरीबन 6 लाख तक कमाए थे और अब फिल्म के बुधवार यानी कि 34वें दिन की कमाई भी अच्छी खासी हुई है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बनी ‘हाउसफुल 5’ ने बुधवार को सिंगल डे में टोटल 4 लाख के आसपास कमाई की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का नेट कलेक्शन 183.37 करोड़ और ग्रॉस 218.31 करोड़ तक पहुंच चुका है।

दुनियाभर में हाउसफुल 5 ने छोड़ा रेड 2 को पीछे
अपना बजट पूरा निकालने के बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। क्राइम थ्रिलर रेड 2 का लाइफटाइम कलेक्शन जहां 247 करोड़ के आसपास था, वहीं हाउसफुल 5 ने दुनियाभर में 288 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

विदेशों में इस किलर कॉमेडी फिल्म का क्रेज एक अलग ही है, क्योंकि वहां पर इसे इंडिया के मुकाबले अब ज्यादा ऑडियंस मिल रही है। दो पार्ट्स में रिलीज हुई हाउसफुल 5 ने ओवरसीज मार्केट में तकरीबन 70.25 करोड़ के आसपास की कमाई की है।

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube