2020 का पहला बजट सत्र दशक के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी PM मोदी

बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल का ये प्रथम सत्र है, इस सत्र में दशक के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी है.

कल नववर्ष का बजट पेश किया जाएगा. ये सत्र आर्थिक विषयों पर चर्चा में केंद्रित रहे, वैश्विक आर्थिक विषयों के संदर्भ में भारत किस प्रकार से परिस्थितियों का फायदा उठा सकता है, अपनी आर्थिक गतिविधि को मजबूत बनाते हुए कैसे आगे बढ़ सकता है.

आर्थिक सर्वे के सामने आने से पहले शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्सर 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में 40 अंक तक की बढ़त दर्ज की गई.

सुबह 9.40 बजे सेंसेक्सर 41,090 अंक के स्तबर पर कारोबार करता दिखा. इसी तरह निफ्टी 12,070 अंक के स्त र को पार कर गया.

Related Articles

Back to top button
X (Twitter)
Visit Us
Follow Me
YouTube
YouTube