MainSlideउत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़

छत्तीसगढ़ में मिले रिकार्ड 1059 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या में डेढ़ गुने से अधिक का इजाफा हुआ है।पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकार्ड 1059 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,इसके साथ ही तीन संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में कल की तुलना में पिछले 24 घंटे में लगभग डेढ़ गुना से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले है।राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 343 नए मरीज मिले हैं जबकि बिलासपुर में 159,रायगढ़ में 141,दुर्ग में 89,कोरबा में 73,सुकमा में 46,राजनांदगांव में 44,जशपुर में 32 तथा जांजगीर में 24 मरीज मिले हैं।इस दौरान बिलासपुर में तथा रायगढ़ में एक मरीज की मौत हो गई।

राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2977 हो गई है।इस दौरान 21 मरीजो को अस्पताल एवं होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। राज्य में इस दौरान 35 हजार 705 सैम्पलों की जांच की गई।राज्य में इसके साथ ही औसत पाजिटिविटी दर 2.97 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Related Articles

Back to top button